आखिर किसने और क्यों किया था सेफ्टी पिन का अविष्कार, जानिए यहाँ
आप सभी ने सेफ्टी पिन के बारे में पढ़ा होगा, सुना होगा. वैसे आप सभी जानते ही होंगे सेफ्टी पिन का इस्तेमाल महिलाएं अधिकतर करती हैं. जी दरअसल महिलाएं साड़ी से लेकर सलवार कमीज तक के लिए सेफ्टी पिन का इस्तेमाल करती हैं. हालाँकि क्या आप इसकी कहानी जानते हैं? आज हम आपको इसकी कहानी बताने जा रहे हैं. जी दरअसल सेफ्टी पिन के नाम में 'सेफ्टी' जुड़ा हुआ है, मगर लोग इससे सुरक्षा करने के अलावा कई तरीकों में इसका इस्तेमाल करते हैं. जी हाँ, आज के समय में कान और दांत की सफाई से लेकर कपड़ों में या फिर बटन के रूप में लोग इसका इस्तेमाल करते हैं.वैसे यह बहुत छोटी सी एक तार से बनी हुई चीज काफी काम की है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं इसके आविष्कार की कहानी?