मेट्रो में पाए गए ऐसे अजीबोगरीब नमूने

जब भी हम कभी कहीं का सफर करते है तो हमे ट्रैन में कई तरह के लोग देखने को मिलते है। जिनको देखकर कभी कभी तो बहुत ही हंसी आती है तो कभी कभी तो बहुत ही बुरा फील होता है क्योंकि कई बार ऐसे गरीब लोग मिल जाते है जिन्हें देखकर बिलकुल अच्छा नहीं लगता। लेकिन आज हम आपको ऐसे ही कुछ फनी तस्वीरे दिखाने जा रहे है जोकि मेट्रो की है। आप इन तस्वीरों को देखकर हंस हंस कर लौट पौट हो जाएंगे ये हमारा वादा है आपसे।

जानवर कब से सफर करने लगे।

इसको कहाँ जाना है।

मेट्रो हर एक के लिए है।

अबे पार्क है का बे।