अपनी सेना के लम्बे सैनिकों को नचवाकर पैसा देता था ये राजा
आज तक आप सभी ने कई राजाओं के बारे में सुना होगा लेकिन आज हम जिस राजा के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उसके बारे में जानने के बाद आपको हैरानी होगी. जी दरअसल हम बात कर रहे हैं दास्तां प्रशा राज्य के राजा फ़्रेडरिक विलियम प्रथम की. जी हाँ, वह प्रशा राज्य जो 1932 में जर्मनी में विलय हो गया. वैसे तो फ़्रेडरिक विलियम प्रथम बहुत शांत और उदार स्वभाव के राजा थे और उन्होंने अपने शौक़ को क़ायम रखने के लिए लंबे कद के इतने ज़्यादा सैनिकों को अपनी सेना में भर्ती कर लिया था.