Trending Topics

यहाँ 8 या 10 घंटे नहीं बल्कि होती है सिर्फ 40 मिनट की रात

norway the land of midnight sun

इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हर इंसान को आराम की जरूरत होती है. और आराम करने के लिए वो चाहता है कि उसे लम्बी रात मिले जिसमे वो चैन की नींद ले सके. आपको भी सोने के लिए 8 से 9 घंटे कम ही पड़ते होंगे लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बता रहे है जहां सिर्फ 40 मिनिट की ही रात होती है. जी हाँ.... ये शहर है  नॉर्वे का हेमरफेस्ट. 

हेमरफेस्ट की खास बात तो ये है कि यहाँ 12 बजकर 43 मिनट पर सूरज छिपता है और महज 40 मिनट में वापिस उग जाता है. सुनकर आप भी चौक गए ना. बता दे नार्वे  आर्किटिक सर्कल के अंदर आता है. और 40 मिनिट की रात यहाँ पर मई से लेकर जुलाई महीने के बीच होती है. इस वजह से नार्वे  इंट्री ऑफ मिडनाइट सन के नाम से भी मशहूर है.

आपको बता दे पूर्व दिशा में नार्वे की सीमा स्वीडन से लगी है वही अगर उत्तर की बात की जाए तो इस देश की सीमा फिनलैण्ड और रूस की बॉर्डर से लगी है.

छोटी रात के साथ ही यहाँ की एक और खास बात है और वो है यहाँ की प्राकृतिक सुंदरता. 

इस पुल से कूदकर अब तक 600 कुत्ते कर चुके है सुसाइड

ये है धरती का 'यमद्वार' यहाँ जो भी जाता है कभी वापिस नहीं आता है

 

1