Trending Topics

Video :साई बाबा के दरबार में है देश का सबसे बड़ा किचन, रोजाना हजारो भक्त खाते है खाना

Shri Sai Prasadalaya video

शिरडी वाले साई बाबा के द्वार पर हर समय भक्तो का ताँता लगा रहता है. इन भक्तो के खाने की जिम्मेदारी देश के सबसे बड़े किचन में से एक श्री साई प्रसादालय के हाथो में होती है. इस किचन में बनने वाले खाने से रोजाना 30 से 35 हजार भक्तों की भूख मिटाई जाती है. वो भी मामूली दामो पर.

शिर्डी साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट की और से चलाये जाने वाले इस प्रसादालय में गरीबों, शारीरिक रूप से अक्षम, संतों, आदि बिना एक भी पैसा लिए मुफ्त में भोजन करवाया जाता है. वही आम लोगो से प्रति थाली मात्रा 10 रूपए लिए जाते है. 10 साल से काम उम्र के बच्चो के लिए 5 रूपए प्रति थाली ली जाती है.

इस सबसे बड़े किचन में करीब 1000 कर्मचारी लोगो को कहना परोसने के लिए उपलब्ध रहते है. साथ एलपीजी गैस की आवश्यकता कम करने के लिए छत पर सोलर पैनेल्स लगाए गए है. आईये आपको विडियो की मदद से दिखातें है किस तरह चलाया जाता है देश का ये सबसे बड़ा किचन.

ये है खूबसूरत हमिंग बर्ड जो बदलती है अपने रंग

लड़का मुस्लिम और लड़की हिन्दू, दोनों ने नहीं बदला धर्म और कर ली शादी

 

1