आखिर क्या होता ट्रेन टिकट पर लिखे PNR नंबर का फुल फॉर्म ?
आप सभी ने एक ना एक बार ट्रैन का टिकट तो लिया ही होगा. ऐसे में कहा जाता है ट्रैन के टिकट में पीएनआर सबसे अहम होता है. जी दरअसल टिकट कंफर्म हुई या नहीं, इसकी जांच करने के लिए पीएनआर का ही इस्तेमाल किया जाता है. अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं इस नंबर के बारे में. जी दरअसल पीएनआर नंबर एक तरह का डेटाबेस है, और इसमें हर यात्री की जानकारी होती है. जी दरअसल इस कोड में व्यक्ति की निजी जानकारी से लेकर यात्रा से जुड़ी हर जानकारी दी जाती है. इसका मतलबा है कि किसी भी एक यात्री का एक सीक्रेट कोड है, जिसमें उसकी सभी जानकारी शामिल होती है.