Trending Topics

अगर चलती हुई ट्रेन का ड्राइवर सो जाए तो क्या होगा? जानिए जवाब

What will happen if the driver falls asleep on the moving train

आप सभी ने सोचा है कि अगर ट्रैन चलाते-चलाते ड्राइवर सो जाए तो क्या होगा..? वैसे अगर सोचा है और आपको नहीं पता तो आज हम आपको बताते हैं. जी दरअसल अगर चलती हुई ट्रेन का लोको पायलट लगातार 1 मिनट तक संचालन से संबंधित गतिविधियों जैसे हॉर्न बजाना, ब्रेक मारना, स्पीड बढ़ाना या घटाना न करे, तो ऐसे में ट्रेन की ये डिवाइस' तुरंत एक्टिव हो जाती है और ड्राइवर को ऑडियो मैसेज के माध्यम से संकेत दे कर सावधान कराती है. जी हाँ, वहीँ इस दौरान लोको पायलट को इस ऑडियो मैसेज का जवाब देकर ये कन्फर्म करना होता है कि वो सोया नहीं है, बल्कि जगा हुआ है. 

1