हरे चाँद के निकलने की बात मात्र अफवाह
अक्सर ही हम फेसबुक पर कोई भी तस्वीर देखते है जो हमे पसंद आ जाती है तो हम लाइक कर देते है। ऐसे में इन दिनों फेसबुक पर लोग पीले चाँद की नहीं बल्कि हरे चाँद की तस्वीरें अपलोड कर रहें है। कहा जा रहा है कि 20 अप्रैल को चांद हरे रंग का होगा और ये सब सोलर सिस्टम की वजह से होगा। क्यूंकि इस दिन सोलर सिस्टम का सातवां ग्रह वरुण (यूरेनस) धरती के चांद के करीब हो जाएगा जिसकी वजह से चाँद हरा हो जाएगा। ये संयोग कई समय बाद हो रहा है और ये नजारा कई समय बाद ही देखने को मिलेगा। इस दृश्य को लेकर कई लोगो का कहना है कि इसे 420 सालों बाद देखा जाने वाला है। कई समय से ये बातें हो रहीं है लेकिन ये मात्र एक अफवाह है। चाँद हरा नहीं होगा। जी हाँ दरअसल में ये खबर एक अफवाह है जो कई बार फैलाई जा चुकी है।
साल 2016 में भी इस अफवाह को उड़ाया गया था लेकिन ये कामयाब नहीं हुई। जब भी को आपका दोस्त या रिश्तेदार ऐसी हरे चाँद की अफवाह फैलाए तो उसे रोके या फिर अनफ्रेंड कर दें। क्योंकि ये मात्र एक अफवाह है जो इन दिनों सभी जगह फैलाई जा रहीं है। बात करें '420' साल की तो ये मात्र एक कोड है जिसका असली मतलब होता है 'भांग' या 'वीड' और आपको ये ख़ास बात बता दें की जो लोग भांग और चरस पीते है वे लोग 4/20 यानी 20 अप्रैल को 'स्पेशल कैनबिस-स्मोकिंग डे' मनाते है।
ये है दुनिया का सबसे बड़ा कुत्ता
चाय बन जाए इतना गर्म है इस नदी का पानी
एंजलीना जोली जैसे होंठो के कारण फेमस हो रहीं है ये मछली