Trending Topics

वो साधु जिसने 48 साल से हवा में उठा रखा है अपना एक हाथ

Indian Sadhu Keeps His Arm Raised for 48 Years

आजतक आप सभी ने कई लोगों की कहानियां सुनी होंगी, पढ़ी होंगी लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख़्स की कहानी बताने जा रहे हैं, जो सबसे अलग है. जी दरअसल हम बात कर रहे हैं अमर भारती (Amar Bharati) की. कुछ लोगों के लिए साधु, तो किसी के लिए अजीब शख़्स और किसी के लिए एक रहस्यमयी संन्यासी. इसी नाम से दुनिया उन्हें जानती है. अमर भारती एक ऐसा इंसान है जिसने अपने विश्वास और मज़बूत इरादे से इस दुनिया को हैरान कर दिया. यह व्यक्ति 48 सालों से अपना एक हाथ हवा में रोके खड़ा है लेकिन उन्होंने ऐसा क्यों किया और किसके लिए किया यह हम आपको बताएंगे.

You may be also interested

1