एक ही बैटरी के दम पर 175 साल से बज रहीं है ये घंटी
अक्सर ही दुनिया में कई ऐसी चीज़े देखने को मिल ही जाती है जिन्हे देखकर उनके रहस्य के बारे में समझ नहीं आता है। हर दिन कुछ ना कुछ ऐसा सामने आ ही जाता है जिसे सुनते ही पैरो तले जमीन खिसक जाती है। आप सभी ने देखा ही होगा वो मेग्नेट हिल को जहाँ पर कारे अपने आप चढ़ती जाती है।
ऐसी है कुछ इस बेल की कहानी जो आज हम आपको बताने जा रहें है। जी दरअसल में हम बात कर रहें है पिछले 175 साल से पिछले एक बैटरी पर बजती आ रही बेल की। जी हाँ हम झूठ नहीं कह रहें है हम सच बात बता रहें है।
दरअसल में एक बेल (घंटी) है जो पिछले 175 साल बज रहीं है और इस बेल की बैटरी भी पिछले 175 साल से नहीं बदली गई है ये उसी बैटरी पर पिछले 175 साल से बज रहीं है। जब भी कोई इस घटना को सुनता है सुनकर हैरान रह जाता है।
इस बेल को लेकर कई बार वैज्ञानिक कई बार रिसर्च भी कर चुके है लेकिन कोई नतीजे सामने नहीं आए है। इसका नाम सबसे लंबे समय तक एक ही बैटरी से बजने वाली बेल के तौर पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज भी हो चुका है।
इस बेल का नाम ऑक्सफोर्ड इलेक्ट्रिक बेल रखा गया है। वाकई में ये काफी अद्भुत है और अजीब भी जो इतने समय से बजती आ रहीं है।
Video : ऐसी गाड़ियों से ही होगा प्रदुषण खत्म
दुनियाभर में खाए जाते है ये कीड़े, जानकार होगी हैरानी
3000 फीट की ऊंचाई पर मिली गणेश मूर्ति, बनी लोगो के लिए आश्चर्य