Trending Topics

इस देश के महिलाओं के अंडर गारमेंट्स पहनने पर है पाबन्दी

strict rules for women in world

इस दुनिया में कई ऐसी जगह है जहां पर महिलाएं अब भी बहुत पाबन्दी में रहती हैं. जहां एक ओर महिलाएं पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है वहीं कुछ देशों मे अब भी महिलाएं बदतर हालत में हैं. यानी आज भी कुछ देशों में महिलाएं ऐसी होती हैं जिन्हें हर बात के लिए रोका जाता है. हम आपको आज ऐसी ही कुछ जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जो महिलाओं को आज भी कम ही समझती है और उन पर कई तरह की रोक लगाई जाती है.- 

-अमरीका के ही मिसौरी में किसी महिला को अंडरगारमेंट्स पहनना पूरी तरह बैन है. नियम का उल्लंघन करने पर जुर्माना और सजा भी हो सकती है.
-ईरान में आज भी महिलाएं स्टेडियम में पुरुषों के साथ बैठ कर मैच नहीं देख सकती. जी हाँ... यहाँ पर ऐसा करने पर आपको सजा भी मिल सकती है.
-इटली में अगर कोई लड़की, महिला बीमार है या सुंदर नहीं दिखती हो तो उसका cheese फैक्ट्री में जाना स्ट्रिक्टली बैन है.
-इस मामले में तो अमेरिका भी पीछे नहीं है. जी हाँ... वो वहां के नॉर्थ कैरोलिना के शेर्लोट में महिलाओं को पूरे दिन 16 गज का कपड़ा पहनना जरूरी है.
-मतदान जहां हर देश में जरुरी होता है वहीं ईसाईयों के सबसे पवित्र देश वेटिकन सिटी में महिलाओं को मतदान का अधिकार नहीं है.

यहाँ अचानक आसमान से हुई नोटों की बारिश

OMG... बेहद खतरनाक है ये कुत्ता, करोड़ो में हैं कीमत

 

You may be also interested

1