Trending Topics

यहाँ बनाई 50 किलो सोने से 20 करोड़ की दुर्गा प्रतिमा

This Durga idol in Kolkata is made of 20 crore rupee worth of gold

आप सभी को बता दें कि नवरात्रि 29 सितंबर को शुरू हो रही है. ऐसे में इस बार नवरात्र रविवार से शुरू हो रहा है और ऐसे में कोलकाता में 50 किलो सोने से 20 करोड़ की दुर्गा प्रतिमा बनाई गई है. जी हाँ, सामने आई खबरों के अनुसार सेंट्रल कोलकाता के कम्युनिटी पूजा मार्की में बनाई जा रही है और लगभग पूरी हो गई है. 

आप सभी को बता दें कि Santosh Mitra Square में ये 13 फ़ीट ऊंची मूर्ति बनाई जा रही है और ये स्थान सियालदह स्टेशन से लगभग 700 मीटर की दूरी पर है. ऐसे में यहाँ 4 अक्टूबर से दुर्गा पूजा शुरू होने वाली है और कम्युनिटी पूजा मार्की के प्रेसिडेंट प्रदीप घोष ने कहा, 'आज तक किसी ने देवी की प्रतिमा पूरे सोने से नहीं बनाई है. हम सोने की कनक दुर्गा बना रहे हैं.'  

आप सभी को बता दें कि नवरात्रि में माता की मूर्ति बनाने में कड़ी मेहनत की जाती है ऐसे में नवरात्रि में माता के नौ रूपों का पूजन किया जाता है जो अलग-अलग अंदाज में होता है. ऐसे में जो दुर्गा प्रतिमा बनाई जा गई है वह बहुत खूबसूरत बताई जा रही है. आपको बता दें कि 50 किलो सोने से 20 करोड़ की दुर्गा प्रतिमा बनना बहुत बड़ी बात है.

इस मंदिर में है समुद्र मंथन का अमृत कलश

मरीज बनी दुनिया की सबसे छोटी मछली, इलाज में खर्च हुए हज़ारों रुपए

स्ट्रॉबेरी खाते ही अस्पताल पहुंची महिला

 

You may be also interested

Recent Stories

1