ड्रोन करेगा दमकल की तरह काम, बेंगलुरु के छात्रों ने किया अविष्कार
ड्रोन इस सदी के सबसे महत्वपूर्ण अविष्कारों में से एक है. इसने कई कामो को आसान और आरामदायक बना दिया है. सामान डिलेवरी करने से लेकर फिल्म शूटिंग और ट्रैफिक नियंत्रित आदि जैसे कितनो ही कामो के लिए ड्रोन काफी उपयोगी साबित हो रहे है. इसी सिलसिले में बेंगलुरु के कुछ छात्रों ने एक ख़ास तरह का ड्रोन बनाया है. बेंगलूर के Anekal में कुछ छात्रों ने मिल कर एक ऐसे ड्रोन का अविशकर किया है. जो आग बुझाने के काम आएगा. दरअसल ये ड्रोन दमकल की तरह काम करेगा.
ड्रोन आग से प्रभावित जगहों पर जाकर फायरबॉल्स गिरायेगा. जो आग में गिर कर Fire Extinguisher की तरह काम करेगी. इन फायरबॉल्स में सोडियम बाइकार्बोनेट है. जो आग में गिरने पर क्यो२ छोड़ता है. ये Co2 ऑक्सीजन को सोख लेती है. जिससे आग बढ़ने और फैलने से रूकती है. ये ख़ास ड्रोन 40 Kmph की रफ़्तार से उड़ सकता है. साथ ही इसमें 4000 mah की बैटरी लगी है. जो इसे 4 घंटे तक आसमान में उड़ाए रख सकती है.
जब कांच के सामने से निकला एक ऐसा लड़का जो कांच में नहीं आया नजर
कैंडी के रैपर्स से बना दी इतनी खूबसूरत ड्रेस, लग गए 4 साल
आज से 200 की रफ़्तार पर दौड़ेगी तेजस, जानिए क्या है देश की इस महंगी ट्रेन में ख़ास