ज्यादा लम्बाई होने की वजह से नहीं दी कैफे में 50 फीसदी छूट
आज हम आपको एक ऐसे बच्चे के बारे में बताने जा रहे है। जिसकी उम्र 11 साल है, लेकिन लंबाई कुछ ज्यादा ही है जी हाँ, दरअसल में हम बात कर रहे है ब्रिटेन की। यहां पर एक कैफे ने बफे में छोटे बच्चो को 50% की छूट देने का कहा गया था लेकिन वयस्को के लिए यह छूट नहीं थी। यह बफे का आयोजन कार्डिफ में रेड ड्रैगन स्थित ओरिएंटल गार्डन में किया गया था। खबर के अनुसार यह सुनने में आया है की जूली कलन के बेटे जयोन मिलर उनकी 25 वर्षीय भतीजी और नौ वर्षीय भतीजे के साथ रेस्तरां गए जहाँ पर बफे के दौरान छोटे बच्चो को 50% तक की छूट दी गई थी लेकिन यहाँ पर उनके भतीजे की अधिक लंबाई की वजह से उसे बफे में 50% की छूट देने से इनकार कर दिया गया।
आपको बता दें की जुली के भतीजे की उम्र 11 साल है और लम्बाई पांच फीट चार इंच है। जुली इस घटना से काफी निराश हुई। कैफे के प्रवक्ता का कहना है की कई बार लोग बच्चो की उम्र गलत बता कर इस बात का फायदा उठा लेते है जिसकी वजह से हम बच्चो की हाइट और उम्र देखकर उन्हें छूट देते है।