Trending Topics

सड़को पर लगे अलग-अलग रंगो के माइलस्टोन का ये होता है मतलब

different colors milestone have different meaning

आप लोग जब भी By Road ट्रेवल करते है तो आपने सड़को के किनारे लगे 'मील के पत्थर' यानि 'माइल स्टोन्स' तो जरूर देखे होंगे. इन सभी मील के पत्थर पर एक जगह से दूसरी जगह के बीच का डिस्टेंस और कई अन्य संकेत भी बने रहते है. लेकिन क्या आपने इस बात पर गौर किया है कि ये सभी पत्थरो पर अलग-अलग रंग होते है. कही पीला, कही हरा तो कही काला. ये सभी अलग-अलग रंग के 'माइल स्टोन्स' अलग-अलग रास्ते पर होते है. लेकिन इन सभी माइल स्टोन्स के रंगो का कुछ मतलब होता है. आप सभी को भी नहीं पता होगा कि इन लाग-अलग पत्थरो के रंग का क्या मतलब होता है. आज हम आपको इन रंगो का ही मतलब बता रहे है.

यदि आपको ट्रेवलिंग करते समय पीले रंग का माइल स्टोन्स दिखाई पड़े तो समझ जाइये कि आप नेशनल हाईवे पर है.

जब आपको पीले रंग के बाद हरे रंग का माइल स्टोन्स दिखे तो समझ जाइये की आप नेशनल हाईवे से निकलकर स्टेट हाईवे पर आ गए है.

हरे रंग के माइल स्टोन्स के बाद यदि आपको काले रंग का माइल स्टोन्स दिखे तो समझ जाइये की आप किसी शहर या जिले में एंट्री करने जा रहे है.

काले रंग के बाद यदि आपको सड़क के किनारे नारंगी रंग का माइल स्टोन्स दिखे तो समझ जाइये कि आप किसी गांव में एंट्री कर रहे है.

Recent Stories

1