Trending Topics

इस खूबसूरत जगह पर मरे थे 50 हजार लोग अब है भूतो का बसेरा

haunted story of lambi dehar mines and death of 50 thousand labourers

खूबसूरत बर्फीले पहाड़ और हसीन वादियों में किसे जाना पसंद नहीं होता है. और खासकर अगर मसूरी की वादियों की ही बात की जाये तो इसकी खूबसूरती के बारे में कौन नहीं जानता है. पूरी दुनिया में यहाँ की सुंदरता के लोग दीवाने है. लेकिन आज हम आपको खूबसूरत मसूरी के पास एक ऐसी जगह के बारे में बता रहे है जो अपनी खूबसूरती नहीं बल्कि भूत प्रेतों की आवाज और चीखो के लिए मशहूर है.

ये जगह लांबी देहर माइन्स के इलाके में है. आप भी अगर कभी मसूरी घूमने जा रहे है तो गलती से भी इस जगह पर कभी मत जाना.

इस जगह के बारे में स्थानीय लोगो का कहना है कि यहाँ से भूत-प्रेतों की आवाजे और उनकी चीख-पुकार सुनाई पड़ती है. कई बार तो इस जगह से निकल रही गाड़ियां या तो सड़क पर से ही उतर जाती है या फिर उनका एक्सीडेंट हो जाता है.

इस जगह पर इंडियन पैरानॉर्मल सोसाइटी ऑफ इंडिया ने भी जांच की लेकिन वो भी यहाँ आकर हैरान रह गए. 

सुनने में आया है कि इस जगह पर माइंस में काम करने वाले 50 हजार मजदूरों कि एक भयंकर बीमारी के चलते मौत हो गई थी. उसके बाद से ही ये जगह भूतिया कहलाने लगी. 

यहाँ नई दुल्हन को लाकर भेज दिया जाता है गैर-मर्दो के पास

इस आइलैंड पर जाना है मना सच्चाई जानकर चौक जायेंगे आप

 

1