आखिर क्यों आती है हिचकी, वजह सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश
हम सभी इस बात से वाकिफ हैं कि एक हिचकी ही है जो कभी भी कहीं भी शुरू हो जाती है और उसके आने के पहले का अहसास भी हमे नहीं हो पाता है. ऐसे में हिचकी को लेकर लोग तरह-तरह की बातें करते हैं जो अजीब होती हैं. ऐसे में कोई कहता है कि किसी के याद करने पर हिचकी आती है तो कोई कहता है कि ज़रुर कुछ चुराके खाया है तभी आपको हिचकी आ रही है वहीं इसका असल कारण बहुत कम लोग जानते हैं. जी हाँ, इस हिचकी का कारण कुछ वैज्ञानिकों ने बताया है कि पेट व फेफड़ो क बीच स्थित डाइफ्राम के किसी वजह से सिकुड़ जाने के कारण फेफड़े तेजी से हवा खिंचने लगते हैं जिसके कारण एक ध्वनि उत्पन्न होती है जिसे हम आमतौर पर हिचकी कहते हैं. वहीं हिचकी को लोग प्यार का नाम भी देते हैं लेकिन आपको बता दें कि हिचकी आने के बहुत से कारण होते हैं जैसे की ज़्यादा खाना खा लेना, एसिडिटी की समस्या, जल्दी- जल्दी खाना और दवाईयों के साइड इफैक्ट से भी कभी-कभी हिचकी शुरू हो जाती है. जी हाँ, बस समझने की जरूरत है कि यह क्यों आ रही है. अब सवाल यह है कि इसे रोकने के लिए हमे क्या करना चाहिए तो आइए हम आपको बता देते हैं कुछ उपाय.
नींबू और शहद -
कहते हैं अगर कोई हिचकी से परेशान हैं तो ऐसे में उसे रोकने के लिए नींबू और शहद का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके लिए आपको थोड़े से नींबू के रस में थोड़ा शहद मिलाकर चाट लेना चाहिए इससे हिचकी बन्द हो जाती है.
नमक -
कहते हैं थोड़े पानी में नमक मिला कर 1-2 घूंट पीने से हिचकी बंद हो जाती है.
सांस रोकना -
कहते हैं थोड़ी देर के लिए सांस रोकने से भी हिचकी बंद हो जाती है.
इस ख़ास वजह से शादी के बाद बड़े हो जाते हैं महिलाओं के हिप्स
आखिर क्यों कोलकाता पुलिस पहनती है सफ़ेद वर्दी
क्या सच में दुनिया में है नागमणि, आइए जानते हैं यहाँ