दुनिया भर में ऐसे किया जाता है मरने वालों का अंतिम संस्कार
जीवन के बाद मौत आनी ही है. ये विधि का विधान है. मरने के बाद आत्मा शरीर को छोड़ देती है. जिसके बाद मृत व्यक्ति के शरीर का उसके परिजन धर्म के अनुसार अलग-अलग तरीको से अंतिम संस्कार कर देते है. दुनिया भर में अंतिम संस्कार की अजीबोगरीब विधि और प्रथाए प्रचलित है. आज हम आपको दुनिया भर में होने वाली ऐसी ही अंतिम संस्कार की अजीबोगरीब प्रथाएँ बताने जा रहे है.
1. स्काई बरियल
इस प्रथा में इंसान के मरने के बाद उसके परिजनों आत्मा की तरह उस शरीर का त्याग कर देते है. मरने वाले के शरीर को जंगल में छोड़ दिया जाता है. फिर चाहे वह सड़ता रहे या उसे जानवर खा ले.
2. फामाडिहाना
इस प्रथा में मरने वाले के शरीर को साफ़ कपडे पहना कर पहले पूरे गांव के चक्कर लगवाये जाते है. उसके बाद उसे दफना दिया जाता है.
3. लटकते हुए ताबूत
ये सबसे पुरानी अंतिम संस्कार प्रथाओ में से एक है. जिसमे मृत इंसानो के शरीर को ताबूत में बन्द कर पहाड़ो की छोटी से लटका दिया जाता है.
4. गिद्धों को खिलाना
ये अंतिम संस्कार का सबसे डरावना तरिका है. मरने वाले का शरीर को किसी धार्मिक स्थान पर छोड़ दिया जाता है . जहाँ उसके शरीर को गिद्ध नोच-नोच कर खा लेते है