Trending Topics

ये है दुनिया की सबसे गहरी गुफा

worlds deepest cave

दुनिया भर में कई रहस्यमयी और अनोखी गुफाये मौजूद है. जो काफी विख्यात है. हर साल लाखो लोग इन गुफाओ को निहारने पहुंचते है. इसी सिलसिले में आज हम आपको दुनिया की सबसे गहरी गुफा के बारे में बताने जा रहे है.

क्रुबेरा केव कही जाने वाली ये गुफा करीब 2197 मीटर यानी की 7208 फ़ीट गहरी है. यह गुफा ब्लैक सागर के तट पर स्थित है. यह काफी दुर्लभ इलाको में से एक है. यहाँ केवल साल के 4 महीनो में ही पंहुचा जा सकता है. इस गुफा की खोज 1960 में हुई थी.

इस गुफा को सबसे गहरी गुफा होने का दर्ज़ा साल 2001 में मिला था. साल 2012 में 59 स्पेलिओलॉजिस्टिक्स का एक दाल इस गुफा में उतरा था. इसी ग्रुप ने इस गुफा की गहरायी 2197 मीटर नापी थी. यह लोग इस गुफा में 27 दिन तक रहे थे.

सिर्फ भारत ही नहीं ये 5 देश भी हुए थे 15 अगस्त को आज़ाद, जानिए उनके बारे में

कुछ तो खास रिश्ता है देशभक्ति से इन त्रिकुमार का

7 खुफिया जगहें जहां जाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है

आजादी के जश्न के बीच न भूले राष्ट्रध्वज का सम्मान

 

Recent Stories

1