Trending Topics

इनके दिमाग में मिला 15 सेंटीमीटर का कीड़ा

15 centimeter worm found in human brain

दिमाग में कीड़ा होने की बात तब की जाती है जब इंसान का दिमाग किसी काम में चलना बंद हो जाता है। क्योंकि तब उसे कहा जाता है की अपने दिमाग में कोई कीड़ा चलाकर काम कर दो। कीड़ा होने की बात तब भी कही जाती है जब इंसान बहकी बहकी बाते करने लगत है।

लेकिन ये बात उस कीड़े की नहीं है असली कीड़े की है। जी हाँ, असली कीड़ा जोकि एक इंसान के दिमाग में चला गया। यह 15 सेंटीमीटरका कीड़ा है जिसने एक आदमी के दिमाग में ही अपना आशियाना बना लिया। इस व्यक्ति को पिछले छह महीने में सर दर्द की शिकायतथी। इनका नाम वांग मिंग है। वे खड़े खड़े बेहोश हो जाते थे। कई बार उन्होंने डॉक्टरों को दिखाया लेकिन फिर भी कोई बात स्प्ष्ट नहीं होसकी।

बाद में जब स्कैन किया गया तब पता चला कि वांग के दिमाग में कीड़ा है, जोकि कोई चोट मोटा कीड़ा नहीं बल्कि 15 सेंटीमीटर लंबा है।इसके बाद तीन घण्टे का समय लेकर डॉक्टर्स ने वह कीड़ा बहार निकाला। ऑपरेशन के बाद जब उस कीड़े को पानी में डाला गया तो वहकीड़ा ज़िंदा था, और आराम से पानी में तैर रहा था। डॉक्टर्स ने बताया की यह कीड़ा उनके दिमाग में अधपके मेंढक को खाने की वजह सेगया था।

You may be also interested

1