Trending Topics

मिला 3600 साल पुराना बिना हैंडल वाला डिस्पोजल

3600 year old Disposal cup made of clay

दुनियाभर में खोजने निकले तो कई पुरानी चीज़ें मिल जाएंगी जो हैरान कर जाएंगी. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी ही चीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. जी हाँ, हाल ही में ब्रिटेन की राजधानी लंदन के एक संग्रहालय की गैलरी में 3600 साल पुराना बिना हैंडल वाला एक डिस्पोजल कप प्रदर्शनी में रखा गया है और संग्रहालय ने यह दावा किया है कि, ''मिनोअन सभ्यता के दौरान ग्रीस के क्रेते द्वीप पर चिकनी मिट्टी से बने कपों का इस्तेमाल होता था और एक बार इस्तेमाल करने के बाद उन्हें फेंक दिया जाता था.'' 

ऐसा भी कहा गया है कि इस डिस्पोजल कप का निर्माण 1700 से लेकर 1600 ईसा पूर्व के बीच हुआ है और इन कपों का इस्तेमाल करने वाली मिनोअन सभ्यता 2700 से लेकर 1450 ईसा पूर्व तक अस्तित्व में थी.

वहीं इस बारे में जांच करने वाले विशेषज्ञों का कहना है कि, हजारों साल पहले मिट्टी के इन कपों का इस्तेमाल शराब पीने के लिए किया जाता था और ब्रिटिश संग्रहालय की देखरेख करने वाली जुलिया फर्ले ने बताया कि, ''उस समय मुख्य त्याहारों पर दौलतमंद लोग अपनी संपत्ति का दिखावा करने के लिए बड़ी-बड़ी दावतों का आयोजन करते थे और इन्हीं दावतों में मिट्टी के कपों का इस्तेमाल होता था. चूंकि दावतों में बड़ी संख्या में लोग आते थे, लेकिन कोई भी इस्तेमाल हुए बर्तनों को धोना नहीं चाहता था. इसलिए डिस्पोजल कपों का इस्तेमाल किया जाता था.''

यहाँ मिलता है इंसान के शरीर के अंगों का आचार

खुद को 70% पुरुष और 30% महिला मानता है यह युवक

600 साल पुरानी है यह किताब, नहीं पढ़ पाया आज तक कोई

 

1