Trending Topics

पुरातत्वविदों ने खोजी करीब 85 हज़ार साल पुरानी इंसानी हड्डी

Archaeologists discovered about 85 thousand years old human bone

दुनिया के कई देशों के पुरातत्व विभाग मानव की जीवन की शुरूआती सभ्यता और उसके अस्तित्व की खोज में जुटे हुए हैं. पुरातत्वविदों ने सऊदी अरब के नेफुड रेगिस्तान में दुनिया का सबसे पुराना एक जीवाश्म खोज निकाला है जो मानव की उंगली की हड्डी है. बताया जा रहा है कि 3.2 सेंटीमीटर लंबी हड्डी का यह जीवाश्‍म करीब 85,000 साल पुराना है.

 

 रिसर्च टीम के मुताबिक यह खोज अरब प्रायद्वीप पर पाए जाने वाले पहले और सबसे प्रारंभिक होमो सेपियन्स जीवाश्म और हमारी प्रजातियों का सबसे पुराना नमूना माना जा सकता है. इंग्लैंड की यॉर्क यूनीवर्सिटी के पुरातत्वविद रॉबिन इंगलीस जो इस रिसर्च टीम का हिस्‍सा भले ही नहीं रहे, लेकिन उनका कहना है कि "यह वो खोज है जिसकी हम काफी समय से उम्‍मीद कर रहे थे. जानकारी के मुताबिक हाल के कुछ सालों में ऑस्ट्रेलिया से 80,000 साल पुराने मानव दांत और ऑस्ट्रेलिया से 65,000 साल पुराने मानवीय अवशेषों के क्रम को अरब रेगिस्‍तान में मिली उंगली की हड्डी और आगे बढ़ा रही है. अब तक पुरातत्वविद भले ही जो कुछ मानते हों, लेकिन अब अरब में मिली यह उंगली एक ऐसा सबूत है, जो बताती है कि प्रारंभिक आधुनिक मनुष्य बहुत पहले ही अफ्रीका के बाहर चारो ओर फैल गए थे, लेकिन हमें अबतक कोई ऐसा प्रमाण नहीं मिला था, जो अब मिल ही गया है.

सबसे पुराने इंसानी जीवाश्‍म को खोजने वाली पुरातत्वविदों की टीम के मुताबिक इस जीवाश्‍म के जेनेटिक्‍स की जांच से यह पता चल रहा है कि आधुनिक मानव करीब 60 हजार साल पहले ही अफ्रीका और लेवेंट यानि एशिया के भूभाग से बाहर प्रस्‍थान कर चुका था. अब तक हम ऐसा नहीं सोचते थे, क्‍योंकि अब तक हमारे पास कोई ऐसा सबूत नहीं था. पुरातत्वविदों के मुताबिक इस उंगली का मिलना एक सपना सच होने जैसा है. इस रिसर्च से जुड़े पुरातत्वविदों के मुताबिक अरब के रेगिस्‍तान में इस इंसानी उंगली का मिलना हमारी टीम के लिए उस सपने जैसा है, जिसे हम पिछले 10 साल से बुनने में जुटे हैं. इस इलाके में 85 हजार साल पहले के इस इंसानी सबूत से यह बात भी सामने आती है कि उस वक्‍त के इंसान के लिए यह यात्रा तमाम अंजान रास्‍तों और बहुत ही मुश्किलों से भरी हुई थी.

You may be also interested

Recent Stories

1