आपने कभी नहीं सुनी होगी छठ पर्व मनाने की ये वजह
कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से शुरू होकर सप्तमी तक चलने वाले छठ पर्व का सबसे अहम महत्व होता है. छठ पर्व को केवल हिंदू ही नहीं, बल्कि मुस्लिम धर्म के लोग भी मनाते हैं. जी दरअसल इस त्यौहार को बिहार और उत्तर प्रदेश में ख़ास तौर से मनाया जाता है. इस पर्व को सुख और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. आप सभी को बता दें कि इस पर्व के पहले दिन की शुरुआत छठ पूजा और नहाय खाय के साथ होती है. वहीं इसके बाद दूसरे दिन खरना और सूरज को अर्घ्य दिया जाता है. वहीं अंत में यानी आख़िरी दिन सूर्य को सुबह अर्ध्य देने के साथ ये त्यौहार संपन्न होता है. अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं छठ पर्व की वो कहानी जो बहुत कम लोग जानते हैं.