क्या आपने सुनी देश की पहली सुपरफास्ट ट्रेन की ये खास बातें
हम सभी इस बात से वाकिफ है की अब जल्द ही सभी बुलेट ट्रैन से सफर कर सकेंगे। सभी को बुलेट ट्रैन में बैठने, यात्रा करने का अवसर मिलेगा। अभी बीते गुरूवार को पीएम मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो Abe ने मिलकर अहमदाबाद में भारत की पहली बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की तैयारी कर दी है। जी इस प्रोजेक्ट के दौरान कई तरह की बातें हुई जो आज हम आपको बताने जा रहें है। इस ट्रैन के आने से रेलवे की कई तरह की सुविधाओं में बदलाव होगा। आइए जानते है कई ऐसी बातें जो इस प्रोजेक्ट से जुडी है।
1. इस ट्रैन का किराया 3000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक हो सकता है और इसकी स्पीड 320- 350 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।
इसमें यात्रा करने वालों के पास दो विकल्प होंगे। जिसमे एक होगा हाई स्पीड और दूसरा रैपिड हाई स्पीड।
यह बुलेट ट्रैन मुंबई, थाने, विरार, Boisar, वापी, बिलीमोरा, सूरत, वडोदरा, आनंद, अहमदाबाद और साबरमती तक जा सकती है।
यह बात सामने आई है की इस बुलेट ट्रैन की वजह से देश में 15 लाख नई नौकरियां होंगी, जिससे युथ को लाभ होगा।
इस बुलेट ट्रैन को बनाने के लिए फ़ंड करने के लिए जापान से 88,000 करोड़ का लोन लिया जाएगा।
इन धमाकेदार फीचर्स के साथ आज लांच होंगे एप्पल फ़ोन्स
इन्दौरी तड़का : बावा क्या सच्ची में मरने वाले लोग श्राद्ध में नीचे खाना खाने आते है
प्रद्युमन हत्याकांड: दुसरे प्राइवेट स्कूल दे रहे 'रेयान इंटरनेशनल स्कूल' के बच्चो को अड्मिशन का ऑफर