इन्दौरी तड़का : हर सप्ताह तुम्हारे साथ कोई ना कोई गन्दी चोट हो तो इंदौरी हो तुम
Indori Tadka : हाँ बड़े आज हम आपको इंदौरियों की पेचान बताने जा रिए है। कैसे आप इंदौरियों को पेचान सकते हो। और साथ ही अगर आप इन्दोरी हो तो आप ये सब जरूर करते होंगे जो आज हम आपको बताने जा रिए है। अगर आप किसी को समान दिलाने गए हो और उसको बोलो की अबे उस दूकान से ले वो मेरे पेचान की है तो बड़े पक्का इंदौरी हो तुम। अगर हर त्यौहार पे तुम अपने दोस्तों को लेके राजवाड़ा पोच जाते हो तुम तो बी इंदौरी हो तुम। अगर अपने दोस्तों को बर्थडे की पार्टी तुमने होटल गुरुकृपा पे दी है भई तो बी इंदौरी हो तुम। अगर नई गाडी खरीदने के बाद तुम खजराने मंदिर गए हो तो बी इंदौरी हो तुम। अगर तुम सस्ते काजू बादाम खरीदने को सियागंज जाते हो तो बी भिया इंदौरी हो तुम। शादी और पार्टी में जाने पे लपक के खाना पेलते हो तो बी इंदौरी हो तुम।
अगर हर दिन सूबे बाहर जाके पोए जलेबी सुतते हो तो बी बड़े इंदौरी हो तुम। अपने घर की गच्ची पे नए साल को मनाके फेसबुक पे सयाजी को लोकेशन देते हो बड़े तो बी इंदौरी हो तुम। फैशन में हर बार अग्गे रेते हो तो बी इंदौरी हो तुम। रेलवे टेशन की तरफ जाते हो और शर्मा जी की चाय जरूर पीते हो तो बड़े इंदौरी हो तुम। सईसाट और हाईबाप तुम रोज केते हो तो बी बड़े इंदौरी हो तुम। अगर तुम्हारे साथ हर रोज कोई ना कोई चोट हो जाती है तो बी इंदौरी हो तुम। अगर इंदौर पे रेने में गर्व मेसूस करते हो तो बड़े पेवर इंदौरी हो तुम।
इन्दौरी तड़का : बड़े मेरेको मालम है ये इन्दौरी साले होते ही एबले है
इन्दौरी तड़का : भिया यहाँ के यूथ की ज़िन्दगी है उनका मोबाइल और चार्जर
इन्दौरी तड़का : बड़े भोत लपक के गर्मी पड़ री है यहाँ पे तो