Trending Topics

यहाँ 7 बच्चे होने पर माँ को मिलता है स्वर्ण पदक और हर महीने हज़ारों रुपए

kazakhstan women get gold medal after 7 children silver medal 6 children

दुनियाभर में कई ऐसी चीज़ें हैं जिनके बारे में आपको शायद ही पता होगा. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ सात से अधिक बच्चे पैदा करने पर मां को स्वर्ण पदक मिलता है. जी हाँ, हम बात कर रहे हैं कजाखस्तान की. जहाँ बड़े परिवारों को बढ़ावा दिया जा रहा है. जी दरअसल यहां की सरकार चाहती है कि परिवारों में अधिक बच्चे हों इस कारण से इस देश की जन्म दर बढ़ाने में योगदान देने वाली वाली मांओं को 'हीरो मदर्स' का मेडल दिया जाता है. आपको बता दें कि किसी परिवार में छह बच्चे होने पर मां को रजत पदक दिया जाता है और सात या उससे ज्यादा बच्चे पैदा करने पर मां को स्वर्ण पदक से नवाजा जाता है. 

जी हाँ, इसी के साथ पदक पाने वाली मांओं को सरकार से ताउम्र मासिक भत्ता भी मिलता है जो बेहतरीन होता है. वहीं कजाखस्तान की रहने वाली रौशन कोजोमकुलोवा 10 बच्चों की मां हैं. उनके पास रजत और स्वर्ण पदक दोनों हैं और अपनी इन उपलब्धियों पर कोजोमकुलोवा को गर्व है. आपको बता दें कि उनके घर में आठ लड़कियां और दो लड़के हैं. और खाने की मेज पर सभी बच्चे एक साथ खाना खाते हैं. वहीं एक और महिला है बक्तीगुल हलाइकबेवा जिनके छह बच्चे हैं और उनको सिल्वर मेडल मिला है और सरकार से हर महीने भत्ता मिलता है. इसी के साथ हलाइकबेवा का एक बेटा अभी गोद में है और उनका कहना है कि, ''यह सबसे छोटा है जो चार साल का है. सबसे बड़ा 18 साल का है.''

इसी के साथ हलाइकबेवा ने कहा, 'कुछ लोग छोटे परिवारों में ज्यादा बच्चे पैदा करने से डरते हैं, क्योंकि सरकार सिर्फ पहले साल उनकी मदद करती है. यह एक वजह हो सकती है. मुझे हर महीने एक लाख 44 हजार टेंगे (370 अमेरिकी डॉलर या 26,270 रुपये) मिलते हैं और यह पर्याप्त है. मैं इतने पैसे में गुजारा करने की कोशिश करती हूं, लेकिन मैं काम भी करती हूं, जिससे सब मिलाकर हमारे लिए कोई कमी न हो. मुझे किसी चीज की शिकायत नहीं है. रौशन कोजोमकुलोवा भी अपनी स्थिति से संतुष्ट हैं. वह कहती हैं, यह वैसा नहीं है जैसा पहले हुआ करता था. पहले हमारा मासिक भत्ता कम था. अब मैं कोई शिकायत नहीं कर रही हूं. सब कुछ बहुत अच्छा है.'

इस वजह से अपना रंग बदलता है गिरगिट

जब लोगों को मिली अजीबोगरीब सजा

गिनीज बुक में हुआ दानवों जैसे दिखने वाले मानवीय दांत का नाम दर्ज

 

You may be also interested

1