Trending Topics

ग़रीबों के लिए मसीहा है स्कूटर पर लंगर बांटने वाला यह आदमी

Sikh man turns messiah for needy in Nagpur amid COVID crisis

कोरोना महामारी के बीच कई लोग है जो मसीहा बने हुए हैं और लोगों की मदद कर रहे हैं. इन्ही में शामिल हैं एक सिख जो अपने स्कूटर पर लंगर लेकर नागपुर की गलियों में निकलता है. यह सिख गली-गली घूमता है और ज़रूरतमंदों को मुफ़्त में भोजन प्रदान कर रहा है. जी हाँ, इस सिख का नाम जमशेद सिंह कपूर है. यह एक पेशेवर ज्योतिष हैं और यह रोज़ाना लंगर सेवा के तहत दोपहर तीन बजे से लोगों में दाल खिचड़ी बांटते हैं. जमशेद सिंह कपूर का कहना है कि ''वो ये लंगर सेवा 2013 से करते आ रहे हैं.'' 

1