खून के आंसू रोता है ये आदमी, देखकर डॉक्टर भी हुए हैरान
आज तक आपने कई दुर्लभ बीमारियों के बारे में सुना होगा लेकिन हम आपको आज जिस बीमारी के बारे में बता रहे हैं इसके बारे में सुनकर यकीनन आप के भी होश उड़ जाएंगे. हम आपको उस बीमारी के बारे में बता रहे हैं जिसमे रोते समय आँखों में से आंसू नहीं बल्कि खून निकलता है. जी हाँ... आज तक आपने भी खून के आंसू रोने की सिर्फ कहावत ही सुनी होगी लेकिन हम आपको आज एक ऐसे इंसान के बारे में बता रहे हैं जो असलियत में भी खून के आंसू रोता हैं.
जब डॉक्टर ने इस आदमी को रोते हुए देखा तो वो भी इस बीमारी को देखकर चकित रह गए. इस आदमी की उम्र 22 वर्ष हैं. जब ये आदमी खून के आंसू निकलने के बाद डॉक्टर के पास गया तो उसकी जांच की गई लेकिन उस रिपोर्ट में सबकुछ ठीक आया. इस बारे में डॉक्टरों ने बताया कि खून के आंसुओं को चिकिस्ता के क्षेत्र में हेमोलेक्रिया कहा जाता है और इसके बहुत से कारण होते हैं. लेकिन हैरानी वाली बात तो ये है कि इस व्यक्ति को किस कारण से खून के आंसू निकल रहे हैं ये अब तक पता नहीं चल पाया है.
सूत्रों की माने तो बीएमजे केस रिपोर्ट लिखने वाले डॉक्टर का इस बारे में कहना है कि, 'हेमोलेक्रिया नाम की बीमारी में आदमी की आंखों से पानी की बजाय खून बहता है.' आपको बता दें इस व्यक्ति को इलाज के लिए पोर्ट ब्लेयर के अंडमान एंड निकोबार आइलैंड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस लाया गया था. डॉक्टर्स ने बताया कि उस आदमी के शरीर के सभी अंग ठीक से काम कर रहे हैं लेकिन अब तक उसके खून के आंसू की वजह नहीं पता चल पाई.
<p><strong><a href="https://viral.newstracklive.com/timepass/worlds-most-ugliest-women_vte0044_nt1123224">ये है दुनिया की सबसे बदसूरत महिला, देखते ही मुँह फेर लेंगे आप </a></strong></p>
<p><strong><a href="https://viral.newstracklive.com/timepass/most-smallest-cow_vte0044_nt1425254">ये है दुनिया की सबसे छोटी गाय, देखकर नहीं कर पाएंगे यकीन </a></strong></p>
<p><strong><a href="https://viral.newstracklive.com/timepass/hong-kong-polytechnic-university-bra-designing-course_vte0044_nt1996379">इस यूनिवर्सिटी में महिलाओं को दी जाती है ब्रा और पेंटी की जानकारी </a></strong></p>
<p><strong><a href="https://viral.newstracklive.com/timepass/strict-rules-for-women-in-world_vte0044_nt1533410">इस देश के महिलाओं के अंडर गारमेंट्स पहनने पर है पाबन्दी </a></strong></p>
<p> </p>