Trending Topics

19 शब्द का निबंध पढ़कर खुश हो गए टीचर, दे दिए फुल मार्क्स

Read the 19 word essay which earned student full marks

आज के समय में कुछ चीज़ें इतनी अजीब होती हैं कि हम समझ ही नहीं पाते और ये भी नहीं जान पाते कि उसकी तारीफ कैसे करें. जी हाँ, ऐसे में आज हम ऐसा ही कुछ बताने जा रहे हैं जिसे समझना आपके लिए मुश्किल हो सकता है और अजीब भी. जी दरअसल हुआ यूँ कि एक यूएस की छात्रा एलिसन गैरेट (Allison Garrett) से उसकी टीचर ने निबंध लिखने को कहा. बताया गया है कि यह निबंध किसी फिल्म पर लिखना था. इसके बाद एलिसन ने 'फाइट क्लब' फिल्म पर सिर्फ 19 शब्दों का निबंध लिखा, जिसे देख टीचर इतनी इम्प्रैस हुई कि उसके एलिसन को पूरे मार्क्स दे दिए. वैसे एलिसन गैरेट ने लिखा ही कुछ ऐसा था जिससे कोई भी इम्प्रेस हो जाये

आप सभी को बता दें कि, एलिसन ने इस 19 शब्दों के निबंध में लिखा... “The first rule of fight club is you do not talk about fight club.” And ended with “That's it, that's my essay ("फाइट क्लब का पहला रूल है फाइट क्लब के बारे में बात ना करना... बस" यही है मेरा निबंध)

केवल इतना ही नहीं, एलिसन ने ट्वीटर पर ये निबंध और अपनी टीचर का नोट भी पोस्ट किया, जिसे 2 लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया और 43 हज़ार से ज्यादा रीट्वीट किया. आप सभी को बता दें कि इस ट्वीट में दिए गए इस नोट में एलिसन को टीचर ने लिखा कि ''किसी और प्रोफेसर के साथ ऐसा ना करना, क्योंकि मेरे जैसा ह्यूमर किसी और के पास नहीं.''

सिर्फ शराब पीकर इस व्यक्ति ने घटाया वजन

यह है दुनिया का सबसे महंगा गड्ढा

कबाड़ से बना दी 28 लाख रुपये की बाइक

 

You may be also interested

Recent Stories

1