Trending Topics

इस कार से 100 टन की ट्रेन को घसीटा

The train dragged the car to 100 tonnes

जी आपको यकीन तो नहीं हो रहा होगा लेकिन यह सच है, कि एक कार ने एक ट्रैन को 10 किलोमीटर तक घसीटा है। इस स्टंट को स्विट्ज़रलैंड की राइन नदी के ऊपर बने हेमीसहोफ़े ब्रिज के ऊपर फ़रमाया गया था।

दरअसल यह स्टंट जैगुआर लैंड रोवर की खीचने की क्षमता को दिखने के लिए किया गया था। इसे दिखने के लिए कार के पीछे ट्रैन की तीन बोगियां बाँधी गई जिनका वजन 100 टन था। मतलब की कार की वजन से लगभग 50 गुना ज्यादा।

इस कार के मोडिफिकेशन के नाम पर सिर्फ इनके पहियो को पटरी पर चलने के लिए बदला गया था। विडियो में आप देख सकते है की कैसे एक कार ने एक ट्रैन को खिंचा है।

Recent Stories

1