कुछ धर्मो के हिसाब से भी मांस खाते है तो कुछ लोग सामान्यतः मुर्गे या बकरे का मटन खाते है लेकिन आप यह सुनोगे की इस जगह कुत्ते का मांस खाते है तो आपके मन भी बहुत घिन आएगी और आप भी कहोगे छी......गंदे लोग है जो कुत्ते का मांस खाते है. दरअसल 21 जून को पूरी दुनिया में एक ऐसा देश है जो इस तारीख को कुत्ते का मटन बड़े ही स्वाद से खाते है.
दरअसल यह एक उत्सव के मौके पर खाते है. शराब पीकर लीची के साथ सैंकड़ों कुत्तों को मारकर उनका मांस जरूर खाते हैं, यह एक उत्सव है जो चीन के युलिन शहर में मनाया जाता है, 21 जून साल का सबसे बड़ा दिन होता है जो जोरो सोरो से मनाया जाता है. वहां के लोगो का मानना है कि इस दिन कुत्ते का मांस व लीची खाने और शराब पीने से लोग सर्दियों में स्वस्थ रहते हैं।
आपको यह बात काफी हैरान करने वाली और घिन लगने वाली बात है लेकिन यह बिलकुल सही है. युलिन शहर के लोग 21 जून को सैकड़ो कुत्ते का मांस खाते है.