Trending Topics

मरीज बनी दुनिया की सबसे छोटी मछली, इलाज में खर्च हुए हज़ारों रुपए

Tiny Fish Weighing One Gram Is In Good Health

आजकल कई ऐसे मामले सामने आ जाते हैं जिन्हे सुनकर हमारे मुँह से निकलता है ओएमजी. ऐसे में आज हम जो मामला सामने लाए हैं वह मामला ब्रिटेन का है जहाँ के एक अस्पताल में डॉक्टरों ने एक ऐसी मछली के पेट से ट्यूमर निकाला है, जिसका वजन मात्र एक ग्राम था. जी हाँ, वहीं लगभग 40 मिनट तक चले ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने ट्यूमर को निकाल दिया और इसी के साथ ये मछली सर्जरी ने एक खिताब हासिल किया है ये दुनिया की सबसे छोटी मरीज बन चुकी है. सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मछली मोली प्रजाति की गोल्ड फिश है और इस छोटी मछली की कीमत महज 89 रुपये है, लेकिन इसके ऑपरेशन में लगभग 9000 रुपये खर्च हुए. 

जी हाँ, इस मछली का जिस अस्पताल में ऑपरेशन हुआ, उसमें इससे पहले गिरगिट, छिपकली, सांप और मगरमच्छ जैसे जीवों की भी सर्जरी हो चुकी है और अस्पताल में काम करने वाली सोन्या माइल्स के मुताबिक, ''इस गोल्ड फिश के मालिक को उसके पड़ोसी ने कुछ हफ्ते पहले ही उसे तोहफे में दिया था. पहले तो सब ठीक लगा, लेकिन कुछ दिनों के बाद ही मछली के पेट के निचले हिस्से में एक गांठ बन गया. इसके बाद उसका मालिक उसे लेकर अस्पताल पहुंचा, जहां तत्काल उसका ऑपरेशन कर दिया गया.''

वहीं आगे अपने बयान में सोन्या माइल्स ने कहा कि ''पहले मछली को एक कंटेनर में डाल दिया गया. फिर जब वो शांत हो गई तो उसे ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया और पेट में मौजूद ट्यूमर को मुंह की नली से निकाल दिया गया. इसके बाद उसके पेट को वाटरप्रूफ पेस्ट से बंद कर दिया गया और कुछ देर के बाद उसे ऑक्सीजन युक्त पानी में डाल दिया गया. सबकुछ ठीक-ठाक रहने पर उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.''

काजू के फूल की तस्वीर देखकर ट्विटर पर आए ऐसे रिएक्शन

अब पेड़ पर तार या लाइट्स लगाई तो भुगतनी पड़ेगी यह सजा

कभी नहीं हंसी यह महिला, रहस्य सुनकर उड़ जाएंगे होश

 

You may be also interested

Recent Stories

1