Trending Topics

Video :इंदौर में लगाया गया पहला 'ट्रैफिक रोबोट', जो घूम कर खुद करेगा ट्रैफिक नियंत्रित

Traffic robot in indore

दुनिया भर में टेक्नोलॉजी की मदद से कई हैरान कर देने वाली चीज़ें तैयार की जा रही है. इसी सिलसिले में मध्यप्रदेश के दिल कहे जाने वाले इंदौर शहर में टेक्नोलॉजी की मदद से एक ऐसी ही ख़ास चीज़ तैयार की गयी है. इंदौर के मालवी नगर चौराहे पर एक ट्रैफिक सिग्नल रोबोट लगाया गया है. जो ना सिर्फ ट्रैफिक लाइट की जानकारी देता है, बल्कि ये रोबोट चारो तरफ घूम कर ट्रैफिक को भी नियंत्रित करता है.

शायद ये देश भर में अपनी तरह का पहला ट्रैफिक रोबोट है. जो बिना किसी की मदद के ट्रैफिक को कण्ट्रोल कर रहा है. हम ख़ास आपके लिए इस ट्रैफिक रोबोट का एक वीडियो लेकर आये है. तो आईये आपको भी दिखतें है किस तरह काम करता है ये ट्रैफिक रोबोट

Recent Stories

1