Trending Topics

इस आइलैंड पर जो भी आता है उस पर होता है हमला

world last isolated humans in north sentinel island

इस दुनिया में बहुत सी अजीबोगरीब जगह है जहां जाने से लोग कतराते है. आज हम आपको एक ऐसे ही आइलैंड के बारे में बता रहे है जो बेहद ही खूबसूरत है बावजूद इसके वहा कोई नहीं जाता है. दरअसल इस आइलैंड पर जो भी जाता है वो कभी वापिस नहीं आता है. इंडियन ओशन के नॉर्थ सेंटिनल आइलैंड में एक ऐसी जनजाति रहती है जो वहा आने वाले सभी लोगो पर हमला कर देती है. 

ये लोग यहाँ करीब 60 हजार साल से रह रहे है. यहाँ के रहने वाले लोगो का किसी से भी कॉन्टेक्ट नहीं रहता है. और यहाँ जो भी आता है ये उससे कॉन्टेक्ट करने की जगह उनपर हमला कर देते है. 

हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि यहाँ से अगर कोई एरोप्लेन या हेलीकाप्टर भी गुजरता है तो उसपर भी ये लोग आग लगाकर तीर मार देते है. 

ये सभी लोग मोबाइल, बिजली, इंटरनेट सभी से दूर है. यहाँ तक कि इन्हे इस बारे में कुछ पता भी नहीं है. 

साल 2004 में जब यहाँ भूकंप आया था तो सरकार ने इस आइलैंड पर लोगो की खबर लेने के लिए हेलीकाप्टर भेजा था लेकिन यहाँ के लोगो ने उस हेलीकाप्टर पर भी हमला कर दिया था.  

घर में सजे इस जहरीले पौधे से जा सकती है आपकी भी जान

इस कॉलेज में है भूतो का बसेरा, अंदर जाने वाला वापस नहीं आता

 

1