Trending Topics

एक सिक्का बना सकता है आपको मालामाल, जानिए कैसे होगा ये काम

A coin can make you rich, know how it will work

दुनिया में कई तरह के लोग हैं. हर इंसान का अपना एक अलग ही शौक देखने के लिए मिल रहा है. इन शौक को पूरा करने के लिए कोई स्टाम्प इक्कठा कर रहे है तो कोई कई देशों की करेंसी. यदि आपको भी अलग-अलग देशों की करेंसी जमा करने का शौक है, तो ये अवसर है आपके झट से अमीर बन सकते है. जी हां, आज हम आपको एक ऐसे सिक्के के बारे में जानकारी देने जा रहे है, जो अगर आपके कलेक्शन में मौजूद है तो आपकी किस्मत भी खुल जाते है. यदि  आपके आसपास कोई ऐसा है, जिसे ऐसा शौक है, तब भी आप इस मौके का लाभ भी उठा सकते है.

 

यूके के द क्यू गार्डन्स 50p यानी पचास पेंस का सिक्का अब तक के सबसे मशहूर सिक्कों में से एक  कहा जा रहा है. अगर ये आपके पर्स में मौजूद है तो आपकी किस्मत पलट पाएंगे. आपको अंदाजा भी नहीं है कि आपके पर्स में कौन सा बेशकीमती खजाना छिपा हुआ है. ये अब तक के सबसे रेयर सिक्कों में काउंट भी किया जाता है. अगर इन्हें बेचने का प्रयास किया जाए तो गरीब इंसान भी झटके से अमीर बन जाएगा. ये सिक्के आमतौर पर ऑनलाइन वेबसाइट्स जैसे eBay आदि पर सेल किया जा रहा है .

शख्स की पलटी किस्मत-  यदि  आपके पास भी 50p का ये सिक्का है, तो आपकी किस्मत भी बदल जाएगा. हाल ही में एक शख्स ने इस सिक्के को ऑनलाइन सेल करके हंगामा मचा दिया है. 16 मार्च को इस सिक्के की बोली शुरू हुई थी. 50p के इस सिक्के की बोली की शुरुआत ही 10 हजार रुपए के साथ शुरू कर दी गई थी. लेकिन धीरे-धीरे इसकी कीमत बढ़ती गई. इसकी आखिरी बोली 21 हजार लगाई गई और सिक्का बोली लगाने वाले का हुआ. यानी जो सिक्का मात्र चंद रुपए की वैल्यू का था, वो बेशकीमती हो गया.

1