28 साल से कोमा में थी इस बच्चे की माँ, अब आया होश और...
हम सभी इस बात से वाकिफ है कि एक बच्चे के जीवन में मां का किरदार कोई नहीं निभा सकता है. जी हाँ, ऐसे में दुनियाभर में सबसे अधिक पवित्र माँ और बच्चे का रिश्ता होता है. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी घटना बताने जा रहे हैं जिसे सुनने के बाद आपका दिल पिघल जाएगा. आइए जानते हैं. जी यह घटना तब हुई जब एक मां अपने बच्चे को स्कूल से घर के लिए लेने जा रही थी, उसका बच्चा तब महज चार साल का था. स्कूल में अपने बच्चे को लेने जा रही मां की कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी. आप सभी को बता दें कि यह घटना साल 1991 की है जब उनका एक्सीडेंट हुआ था, जिसके चलते वह कोमा में चली गई थी और तब मां की उम्र 32 वर्ष थी और बच्चे की उम्र महज 4 साल. उसके बाद जब माँ कोमा से बाहर आ गई है तो मां की उम्र 60 साल हो चुकी है जबकि वह 4 साल का बच्चा भी अब 30 साल से ऊपर का हो चुका है.
जी हाँ, इन सभी में खास बात यह है कि जब माँ को होश आया तब उन्होंने सबसे पहले अपने बेटे ओमार का नाम लिया. जी हाँ, ओमार को अपनी माँ के ठीक होने का बेसब्री से इंतजार था. हाल ही में ओमार ने कहा ''जब उनकी मां का एक्सीडेंट हुआ था वह समय बहुत अलग था और उस वक्त मोबाइल फोन भी नहीं था और ना ही एम्बुलेंस की सुविधा. डॉक्टर्स ने उनकी मां को लंदन में इलाज की सलाह दी थी.'' इसी के साथ आगे ओमार ने कहा ''लंदन के डॉक्टर्स के मुताबिक वह सुन सकती हैं, दर्द महसूस कर सकती हैं लेकिन वह बोल नहीं सकती. वह घंटों-घंटो अपनी अम्मी का हाथ थामकर बैठे रहते थे. उनके अनुसार मेरी मां सोना है जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है मां की कीमत बढ़ती ही जा रही है.''
इसी के साथ आगे ओमार ने कहा, ''वह मां का इलाज जर्मनी के टॉप डॉक्टर्स से करा रहे हैं और डॉक्टर्स ने उनकी मां को ठीक करने के लिए कई ऑपरेशन और फिजियोथेरेपी की है.'' ओमार ने आगे बताया कि ''साल 2018 में उनकी मां ने अचानक अजीबो- गरीब आवाज निकालनी शुरू की थी जिसे देखकर ओमान भी घबरा गए थे, उन्होंने तुरंत डॉक्टर को बुलाया. वहीं इस घटना के तीन दिन बाद अचानक मुझे रात को लगा कोई मेरा नाम पुकार रहा है और इससे पहले मुझे मेरे सपने में आता था कि मेरी मां मुझे बुला रही है लेकिन उस दिन वह सच था मेरी मां मुझे पुकार रही थी, वह दिन मेरे लिए सबसे खास दिन था.''
इस रेगिस्तान में होता है बीमारियों का इलाज
ऑनलाइन मंगाया नकली सांप लेकिन जैसे ही पार्सल खोला...
पेड़ों पर रहते हैं यहाँ के लोग, खूब होती है वैश्यावृत्ति