चीन के स्कूल में बच्चों के सामने हथोड़े से तोड़ दिए जाते हैं उनके फ़ोन, कुछ नहीं कहते पेरेंट्स
आज आपको मिलवाते हैं एक ऐसे स्कूल से जहाँ फ़ोन ले जाना कितना बड़ा गुनाह है ये पता चल जायेगा। लेकिन बता दे कि इसकी सजा आपको नहीं बल्कि आपके फोन को दी जाती है। जी हाँ, ऐसा ही स्कूल है ये चीन का यहां ऐसे रूल माने जाते है। इसे जानकार आप भी यही सोचेंगे कि कुछ गलत नहीं है। ऐसे में जब भी आप फ़ोन लेकर जाओ तो क्या होता है ये तो आप जानते हैं लेकिन चीन में क्या होता है ये भी जान लीजिये।
दरअसल, चीन के गुइझोऊ प्रांत में मौजूद योंगमाओ मिडिल स्कूल में फ़ोन लाने की ऐसी सज़ा मिलती है जिसे जानकर आप भी यही कहेंगे कि सही किया इन्होने।
जी हाँ, यहां अगर कोई स्कूल में फ़ोन लेकर आता है तो पहले तो फोन सीज कर लिया जाता है। इसके बाद उसे पानी में डूबा दिया जाता है। इतने पर ही नहीं रुकते ये लोग बल्कि भरी असेंबली में छात्रों के सामने उनके फोन पर हथौड़ा चला दिया जाता है।
ऐसे में फ़ोन तो गया ही है और भरी सभा में मज़ाक उड़ा वो अलग। इस पर बच्चों के पेरेंट्स की रज़ामन्दी रहती है। ऐसे में कोई फ़ोन लाना तो दूर इसके बारे में कोई सोचता भी नहीं है। देखिये इस वीडियो में क्या होता है फोन है हाल।
जब घर पर अकेली होती है लडकियां, तो बहुत सारी होती है एक्सपेक्टेशन लेकिन रियलिटी आप खुद ही देख लीजिये