Trending Topics

इन्दौरी तड़का : हाँ भिया खुश तो भोत होंगे आज तुम

indori tadka valentines day special

इन्दौरी तड़का : क्या भिया आप बी सूबे सूबे वैलेंटाइन डे मनाने निकल लिए क्या ?? यार भिया आज तो प्यार का दिन है आज सब कपल्स मौज करेंगे और हम सिंगल्स वोई रोज रोज के काण्ड। मतलब वैलेंटाइन डे बस कपल्स के लिए ही है हम सिंगल्स को तो सब भूल ही जाते है।  कोई हमारे साथ नी मनाता। साला ज़िन्दगी झंड है हम सिंगल्स की। मतलब सब धूम मचाएंगे और हम नागिन डांस नाचेंगे। यार भिया काश अपनी ज़िन्दगी में बी कोई होता तो आज हम बी कपल्स का वैलेंटाइन डे मना रे होते। 

मेरेको समझ नी आता की कपल्स सच्ची में वैलेंटाइन्स डे मनाते है या फिर हम सिंगल्स को जलाने का प्लान रेता है। वैलेंटाइन, वैलेंटाइन, वैलेंटाइन सुन सुन के मेरा तो माथा भन्ना गया है। साला जिसको देखो गिफ्ट खरीद रिया है और हम है की सोने से ही फुरसत नी है। चलो भिया क्या करना इत्ती मगजमारी करके होना हुआना कुछ नी है वोई हर बार की तरह इस बार बी मेरेको सिंगल ही रेना पडेगा और सबी कपल्स को देख देख के जलना पड़ेगा। अब क्या बोलू मेरे इस जले हुए दिल से ही सबी को वैलेंटाइन्स डे लख लख की बधाइयां।

इन्दौरी तड़का : भिया प्रॉमिस तो कर लेंगे पण निभाएगा कौन

इन्दौरी तड़का : भिया ये 'हग डे' भी कोई डे होता है 

इन्दौरी तड़का : भिया ये इन्दौरी छोरियों को तो वैसे भी बंदर ही पसन्द आते है

इंदौरी तड़का : यार भैया मेको तो आज पता चल रिया है की पांच रुपए से ऊपर की बी कोई चॉकलेट आती है

 

You may be also interested

Recent Stories

1