Trending Topics

वेलेंटाइन डे से जुडी वह बातें जो नहीं जानते होंगे आप

valentine day facts and history hindi news Valentine's Day images Valentine Day photos

आप सभी जानते ही होंगे कि आज का दिन प्यार का दिन है यानी आज वेलेंटाइन डे है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं वेलेंटाइन डे से जुडी कुछ ऐसी बातें जिन्हे सुनकर आप सभी हैरान रह जाएंगे. आइए जानते हैं.

# आप सभी को बता दें कि हर साल 14 फरवरी को पूरे विश्व में ‘वैलेनटाइन डे’ मनाया जाता है.

# कहा जाता है भारत में इस पर्व की शुरूआत 1992 में हुई.

# इसी के साथ ‘वैलेनटाइन डे’ संत गुरू ‘वैलेनटाइन’ के नाम पर मनाया जाता है.

# बताया जाता है कि संत गुरू ‘वैलेनटाइन’ 269 ईसवी में शहीद हो गये थे और उन्हें 14 फ़रवरी 269 को फ्लेमिनिया में दफनाया गया था.

# संत के अवशेष : कहते हैं संत गुरू ‘वैलेनटाइन’ के अवशेष रोम के सेंट फ्रेक्स्ड चर्च और डबलिन (आयरलैण्ड) के स्ट्रीट कामिलैट चर्च में रखे हुए हैं. # विशप टर्नी : आप सभी को बता दें कि विशप टर्नी को भी प्रेम का वैलेनटाइन बताया गया है जो 197 ई. में सम्राट ऑरोलियन के उत्पीड़न से शहीद हो गये थे.

# तीसरे सन्त वैलेनटाइन : आप सभी को बता दें कि कैथोलिक विश्वकोश भी एक तीसरे सन्त वैलेनटाइन का नाम बताया गया है जिसके नाम अभी हाल में ही प्रकाशित शहीदनामा में हुआ है. # भारत में वैलेनटाइन : कहते हैं भारत में वैलेनटाइन का प्रारंभ 1992 में हुआ लेकिन यहां के लोगों ने इस दिन को प्रेम कम नफरत ज्यादा दी.

आखिर क्यों कोलकाता पुलिस पहनती है सफ़ेद वर्दी

यहाँ पत्तल उठाने के के लिए लगाई जाती है बोली, कारण सुनकर आप भी कहेंगे वाह

आखिर क्यों सूर्योदय से पहले देते हैं फांसी और सजा सुनाने के बाद जज तोड़ देते हैं पेन की निब

 

You may be also interested

1