आखिर क्यों नहीं लगती ट्रेन की पटरियों पर जंग?
आप सभी ने ट्रैन में सफर तो किया ही होगा. वैसे ट्रेन में सफर करना सभी को पसंद होता है और ट्रेन में खिड़की वाली सीट भी हम सभी को प्यारी लगती है. इस सीट पर बैठने के बाद बाहर देखने का मजा ही कुछ और है. वैसे आप सभी ने कभी पटरियों के बारे में सोचा है जिस पर ट्रेन चलती है. हम जानते हैं कि लोहे में जंग लग जाती है लेकिन रेल की पटरियों में कभी जंग क्यों नहीं लगती? हम देखते हैं और जानते हैं कि पटरियां हर मौसम की मार झेलती हैं लेकिन फिर भी वह चमकती ही रहती हैं. आखिर इसके पीछे का क्या राज? अब आज हम इसी राज से पर्दा उठाने जा रहे हैं.