Trending Topics

क्रिकेट के एक ओवर में 6 गेंदें ही क्यों होती हैं?

Why does an over in Cricket have exactly 6 balls

क्रिकेट खेलना बहुत से लोगों को पसंद होता है और यह एक ऐसा खेल है जो भारतीयों में बेहद लोकप्रिय है. केवल यही नहीं बल्कि लोग हर काम छोड़कर टीवी के आगे चिपक जाते हैं जैसे ही क्रिकेट शुरू होने वाला होता है. वैसे आप सभी ने देखा होगा इंटरनेशनल क्रिकेट में हर ओवर में सिर्फ़ 6 गेंदें ही होती हैं लेकिन क्या आपने सोचा है ऐसा क्यों...? अगर हाँ और आप जवाब नहीं जानते तो हम आपको बताते हैं. जी दरअसल, क्रिकेट में साल 1889 तक एक ओवर में छह नहीं बल्कि चार गेंदें ही फेंकी जाती थीं. ऐसा इसलिए क्योंकि न तो बॉलर को अच्छी लय मिल पाती थी और न ही बैट्समैन को बॉलर को समझने का मौक़ा मिलता था. 

1