सावधान ! December की इस खास तारीख को होते हैं सबसे ज्यादा Breakup

अपने रिलेशन को लंबा चलाने के लिए बहुत ज़रूरी है आपस में तालमेल बैठाना और एक दूसरे पर विश्वास होना। रिलेशन का अंत तब होता है जब दूसरों से जलन और ज्यादा उम्मीदें लगी हो किसी से। ऐसी बातें आपके रिलेशन को खत्म कर देता है। लेकिन आंकड़ों की मानें तो दिसम्बर की 21 को सबसे ज्यादा ब्रेकअप होते हैं यानि क्रिसमस के एक सप्ताह पहले का दिन।

ये रेश्यो फेसबुक पर पोस्ट किये गए ब्रेकअप स्टेटस से ही माने गए हैं। जब लोग सिंगल हो जाते हैं तो फेसबुक ही याद आता है सबको और यही वो चीज़ है जहाँ लोग अपनी फीलिंग्स शेयर करते हैं।
Share Us For Support

इन्ही स्टेटस को स्टडी करने वालों का मानना है की लोग ब्रेकअप के बाद आगे बढ़ने में ज्यादा समय नही लेते।

रिसर्च की माने तो हर लड़का या लड़की एक दूसरे को रिलेशन में आने के बाद बदलने की कोशिश करते हैं तो ब्रेकअप के चान्सेस बढ़ जाते हैं।