Trending Topics

अंतरिक्ष से भी सबसे चमकदार जगह मदीना ही नजर आती है

Astronaut Shares Photo of Madinah from Space

मक्का मदीना एक ऐसी जगह है जो बेहद ही खूबसूरत है। आप सभी इस बात से बखूबी वाकिफ है की यह जगह सऊदी अरब में स्थित है।  हर मुस्लमान के लिए यह जगह जन्नत से कम नहीं है।  वाकई में यह बेहद ही खूसबूरत है। यह मुस्लिमो का पवित्र तीर्थस्थल है। इसी के साथ मक्का में एक पवित्र काबा भी है जिसकी परिक्रमा कर लोग अपने आप को धन्य मानते है। सऊदी अरब में सबसे चमकदार है मदीना।  लेकिन क्या आप सभी इस बात से वाकिफ है की यह मदीना सिर्फ सऊदी अरब में ही नहीं बल्कि अंतरिक्ष में भी सबसे चमकदार है। 

जी हाँ दरअसल इस बात को सिद्ध किया है ब्रिटिश अंतरिक्ष यात्री टिम पीक ने जिन्होंने मदीना की तस्वीर अपने स्पेस से ली और उसे अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर दिया। इस तस्वीर में साफ़ साफ़ नजर आ रहा है मदीना। वाकई में इसकी खूबसूरती अंतरिक्ष से भी काम नहीं दिखाई देती। 

You may be also interested

Recent Stories

1