आखिर क्यों 15 अगस्त को उड़ाई जाती है पतंग
भारत के लिए 15 अगस्त का दिन खास रहता है. इस दिन हम सभी जानते हैं कि भारत आजाद हुआ था. इस दिन देश तिरंगे के रंग में रंगा होता है और हर- तरफ आज़ाद भारत का जश्न मनाया जा रहा होता है. वैसे इस जश्न के बीच कई लोग पतंग भी उड़ाते हैं लेकिन आपने सोचा है कि आखिर पतंग क्यों उड़ाई जाती है वो भी इस दिन. आज़ के समय में 15 अगस्त को पतंग उड़ाना एक परंपरा सी बन गई है. जी दरअसल आसमान में उड़ती पतंग स्वतंत्रता, आनंद और देशभक्ति का प्रतीक मानी है. इसी के साथ यह पतंगे उस ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण घटना की तरफ भी इशारा करती है, जो स्वतंत्रता दिवस पर पतंग उड़ाने की ख़ास वजह है.