यह फूल बागों में नहीं बल्कि सड़कों पर लगे है, इनसे जुडी है बेहद ख़ास बात
फूलों की वजह से हमारी प्रकृति काफी खूबसूरत नजर आती है। फूलों की किस्म की बात की जाए तो कई प्रकार की किस्म होती है कुछ बेहद ही शानदार तो कुछ बेहद ही अजीब। आज हम आपको जो फूल दिखाने जा रहें है वह भी बेहद ही अजीब किस्म का है।
यह फूल बागो में नहीं बल्कि सड़को पर खिलता है। जी हाँ हम बात कर रहें है 'Warde' नाम के फूल की जो खुद ही खिल जाता है और खुद ही बंद हो जाता है। यह फूल यरूशलेम के Vallero Square में देखा गया है जिसे देखने के बाद लोगो को काफी सुकून मिलता है।
आपको बता दें यह फूल 2014 में आर्किटेक्ट्स मुख्यालयल ने स्थापित करवाया था। आपको बता दें यह Vallero Square पर कई जगह लगे हुए है।
और इस फूल की खासियत यह है की अगर कोई व्यक्ति इस फूल के नीचे आता है तो यह अपने आप खिल जाते है और जब वह इंसान चला जाता है तो यह बंद हो जाते है। आइए देखते है इस फूल का एक विडियो।