इंग्लिश की बात की जाए तो इंग्लिश हर किसी को नहीं आती। लेकिन लोग अपनी शेखी बघारने के लिए टूटी फूटी इंग्लिश का उपयोग कर लेते है। अब करे भी क्या जब आती ही नहीं है तो टूटी फूटी ही सही। पता नहीं लोग यह क्यों भूल जाते है की उनकी हिंदी काफी अच्छी है तो हिंदी ही क्यों ना कह ले। अभी हाल ही में टूटी फूटी इंग्लिश बोलने वालो की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है। दरअसल में इन तस्वीरों में उन लोगो द्वारा टूटी फूटी इंग्लिश में छपे बोर्ड, कार्ड्स और भी बहुत कुछ आपको देखने को मिलेगा। ये इंडियन इंग्लिश है जहाँ कभी भी अर्थ का अनर्थ कर दिया जाता है। आइए देखते है अर्थ का अनर्थ। Share Us For Support