Trending Topics

गूगल मना रहा है आज December Global Festivities

Google Doodle marks the beginning of December global festivities reveals its concept to mark the holidays this year

जैसा की आप सभी जानते ही है कि जब भी कोई ख़ास मौका होता है तो गूगल अपना डूडल बदल लेता है।  जी हाँ तो आज भी गूगल ने अपना डूडल बदल लिया है। क्योंकि आज गूगल नए साल की आने की ख़ुशी में 2017 को बाय बाय कर रहा है साथ ही वह 25 दिसंबर को भी सेलब्रेट कर रहा है जो आप उसके डूडल में देख सकते है। 

जी हाँ गूगल के डूडल में पेंगुइन्स और तोता बना हुआ है जो अलग-अलग तरह के एक्सप्रेशन दे रहे है और एन्जॉय कर रहे है। यूँ कह सकते है कि गूगल दिसंबर ग्लोबल फेस्टिविटीज़ मना रहा है जो बहुत ही प्यारा लग रहा है। गूगल ने आज से ही क्रिसमस के आने का काउंटडाउन शुरू कर दिया है साथ ही आगे भी जो त्यौहार आने वाले है उनका भी जश्न आज से ही गूगल मना रहा है।

गूगल ने एनिमेटेड पेंगुइन्स और तोते बनाकर दिखाए है जो साथ में एक बड़ा दिन मना रहे है एन्जॉय कर रहे है। इस डूडल में दिखा रहें है की तोता पेंगुइन्स को कॉल कर घूमने की प्लानिंग कर रहा है और उसके लिए पेंगुइन्स अपना सामन पैक कर रहे है और जाने की तैयारी में लगे है। उनके तस्वीरों में लास्ट में कुछ बॉक्स पड़े है जिनपर लिखा है 31, 18, 1, 25। 

रिवाज नहीं मज़बूरी में इन लोगो को खाने पड़ते है चूहे और घोंघे

इस खुबसूरत शहर में नहीं है बोलने की अनुमति..

अगर किया 12 बजे बर्थडे सेलिब्रेशन, तो होगा कुछ ऐसा

 

You may be also interested

1