Trending Topics

6 महीने फ्री वेलकम ऑफर के साथ DTH मार्केट में उतरेगा जिओ

jio DTH service

आपने जिओ के फ्री इंटरनेट के तो खूब मज़े लिए होंगे, लेकिन अब जल्द ही ये सर्विस बंद होने वाली है. खेर ये सब छोड़िये, जिओ अपने ग्राहकों के लिए एक और दमदार सर्विस लेकर आया है. टेलीकॉम इंडस्ट्री में क्रांति लाने के बाद जिओ अब DTH (डायरेक्ट टू होम) सर्विस में भी एंटर करने जा रहा है.

सोशल मीडिया से लेकर इंटरनेट तक हर जगह जिओ के इस DTH की चर्चाए तेज़ है. कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही है. जिसके साथ कहा जा रहा है कि जल्द ही जिओ DTH के रजिस्ट्रेशन भी शुरू होने वाले है. जिओ इंटरनेट की तरह यह DTH सुविधा भी पहले के 6 महीनो तक फ्री रहेगी.

वायरल पोस्ट्स के अनुसार, जिओ DTH 432 चैनल की सुविधा देगा. जिसमे 350 से ज्यादा चैनल एसडी (स्टैंडर्ड डेफिनेशन) औऱ 50 से ज्यादा हाई डेफिनेशन (HD) क्वालिटी के होंगे. हालाँकि अभी जिओ की ये सर्विस बाजार में नहीं आयी है. लेकिन संभवत इस DTH सर्विस के इसी साल के अंत तक बाजार में आने की उम्मीद है.

1