कहाँ से शुरू हुआ था Ripped Jeans का फैशन, जानिए यहाँ
इन दिनों सभी जगह एक ही मुद्दा चल रहा है और वह है Ripped Jeans। आप सभी जानते ही होंगे Ripped Jeans का फैशन कई सालों से बना हुआ है। लेकिन हाल ही में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, तीरथ सिंह रावत ने फटी हुई जीन्स पहनने वाली एक महिला को संस्कार के विरुद्ध बताया। जी दरअसल उन्होंने हाल ही में कहा, 'ऐसी महिलाएं समाज पर बुरा प्रभाव डालती हैं।' कई लोगों को CM रावत का ये बयान अच्छा लगा तो कई लोगों को नहीं। वैसे ट्विटर पर #RippedJeans भी जमकर ट्रेंड हुआ और अब भी ट्रेंड कर रहा है। देखते ही देखते महिलाएं रीप्ड जीन्स पहनें अपनी तस्वीरें डालने लगीं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये Ripped Jeans आज का फ़ैशन नहीं है बल्कि इसकी शुरुआत साल 1970 के समय हुई थी।