गाजर का हलवा खाने के फायदे सुनकर आप भी कहेंगे OMG
अगर आप फ़ूडी हैं तो आपको सर्दियों में सबसे अच्छा लगता होगा चाय और गाजर का हलवा। हम सही कह रहे हैं ना।।।। भाई गाजर के हलवे के बिना मेरा तो दिल ही नहीं मानता कि सर्दी आ गई है। सर्दी आए तो मुझे तो सबसे पहले गाजर का हलवा चाहिए होता है। जैसे ही सर्दियां शुरू होती हैं मैं सबसे पहले घरवालों से गाजर का हलवा बनवा लेती हूँ या खुद बना लेती हूँ। वैसे गाजर का हलवा खाने के बहुत से फायदे हैं जो मैं आज आपको बताने जा रहीं हूँ। वैसे आप जानते ही होंगे गाजर का हलवा बनाने के लिए घी से लेकर दूध तक का इस्तेमाल होता है और उसके बाद उसमे पड़ते हैं ढेर सारे ड्राय फ्रूट्स। वैसे आज मैं आपको गिनवाने जा रहीं हूँ गाजर के हलवे के फायदे।